Nitin Naveen and Sanjay Mayukh offered prayers at Baba Hariharnath

भाजपा नेता राकेश सिंह ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

सोनपुर , 22 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सावन मास के प्रथम सोमवारी पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर मे बिहार सरकार के  नगर विकास मंत्री नितिन नवीन और विधानपरिषद दल के उप सचेतक सह बीजेपी के रास्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख और मंत्री निजी सचिव विवेक कुमार और राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने मंदिर मे पूजा अर्चना किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

मंदिर मे पूजा अर्चना सुशीलचंद्र शास्त्री भूटकून बाबा बमबम बाबा राहुल बाबा पवन बाबा ने मन्त्रोंउच्चारण के साथ विधिवत पूजा कराया इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंदिर सचिव विजय लाला ने अंग वस्त्र और  मंदिर प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया.

इस अवसर पर इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार मिथलेश सिंह नगर पंचायत स्कूटीब मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिहरनाथ ओपी प्रभारी स्वर्ना सुप्रिया एआरओ मनोरंजन कुमार विशाल कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर माननीय मंत्री नितिन नवीन ने मंदिर कमिटी को धन्यवाद दिया और बेवस्था की  सराहना की और कहा की मंदिर मे हमसे जितना सहयोग होगा हम जरूर करेंगे और मंदिर मे पूजा करने आते रहते है.

आज सावन के सोमवारी के दिन बाबा हरिहरनाथ पर लाखो लोगो ने जल चढ़ा कर पूजा अर्चना किया और सुख शांति की कामना की ज्ञात हो की बाबा हरिहरनाथ मंदिर पूरा देश पहला ऐसा मंदिर है जहाँ हरी और हर दोनों है इस मंदिर मे देश और विदेश के लोग भी पूजा करने बराबर आते रहते है।

************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर छाई विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की बैड न्यूज

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर वेदा का नया पोस्टर आया सामने

Leave a Reply