Nisha won silver, Priya bronze in Asian Championship

अस्ताना 12 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय पहलवान निशा दहिया ने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की आमी इशी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया।

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता इशी ने 68 किग्रा वर्ग के फाइनल में भारतीय पहलवान को चित्त करके 10-0 से मात दी। इससे पूर्व, निशा ने चीन की फेंग झोऊ के खिलाफ पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनायी थी।

एशियाई चैंपियनशिप में पदार्पण कर रहीं निशा सेमीफाइनल में एक समय पर 3-6 से पिछड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए फेंग को 7-6 से हराया। इससे पूर्व उन्होंने क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया की डेलगर्मा एंखसाईखान को मात दी थी।

इसी बीच, निशा की हमवतन प्रिया (76 किग्रा) ने कांस्य पदक मुकाबले में जापान की मिज़ुकी नागाशीमा को 2-1 से हराया। नीलम ने भी 50 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनायी थी, लेकिन उन्हें जापान की रेमिना योशीमोतो के हाथों 8-0 की हार का सामना करना पड़ा।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *