Nine hospitals operating without registration sealed in Bulandshahr

बुलंदशहर 09 Aug. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुये नौ अस्पतालों को सील कर दिया है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि मानकों को नजरंदाज करते हुए जिले में फर्जी अस्पताल काम कर रहे हैं।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) विनय कुमार को ऐसे अस्पतालों को सील करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने एसीएमओ डा सुनील कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम गठित कर मंगलवार देर शाम से एक अभियान चलाया जिसमें बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की गयी और अनूपशहर में चार, शिकारपुर एवं डिबाई में दो-दो तथा कस्बा दानपुर में एक फर्जी अस्पतालों को सील किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ जिला अस्पताल की कार्रवाई जारी रहेगी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *