बोकारो,04 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जिले में एनआईए की टीम ने दबिश दी है. बोकारो में नक्सलियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर एनआईए की आठ टीमें पहुंची हैं.
नक्सल प्रभावित गोमिया के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनआईए की टीम की छापेमारी जारी है. कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की सूचना मिल रही है. बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने एनआईए की टीम के बोकारो आने की पुष्टि की है,
पुलिस अधीक्षक की माने तो एनआईए की टीम नक्सलियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आई है और वह नक्सलियों से संबंध रखने वाले और नक्सली संगठन के बारे में अपनी जांच में लगी हुई है.
टीम बोकारो जिले के उन इलाकों में छापेमारी कर रही है, जो झुमरा पहाड़ के नाम से जाना जाता है. झुमरा पहाड़ और उसके आसपास के गांव नक्सल प्रभावित माने जाते रहे हैं.
चतरो चट्टी, रजडेरबा, लोधी, चेयाटांड और हरयीदमो गांवों में एनआईए की टीम पहुंची है और अपनी जांच में लगी है. नए साल में एनआईए की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
एनआईए की अलग-अलग आठ टीमें नक्सलियों से संबंध रखने वाले और नक्सली संगठनों के बारे में तथ्यों को खंगालने के लिए आई है. टीम को कई अहम सफलता मिलने की सूचना मिल रही है.
***************************
Read this also :-
विनीत कुमार सिंह की फिल्म मैच फिक्सिंग की नई रिलीज का ऐलान
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का मोशन पोस्टर जारी