NHPC gets two 3800 MW projects in Arunachal Pradesh

फरीदाबाद , 22 जुलाई (एजेंसी)। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एनएचपीसी लिमिटेड को 2000 मेगावाट की सुबानसिरी अपर जलविद्युत परियोजना और 1800 मेगावाट की कमला जलविद्युत परियोजना के आवंटन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

सुबानसिरी अपर जलविद्युत परियोजना अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी जिले में सुबानसिरी नदी पर स्थित है, जोकि ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी है। कमला जलविद्युत परियोजना का निर्माण अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में कमला नदी पर किया जाना है, जोकि सुबानसिरी नदी की सहायक नदी है।

यह जलविद्युत परियोजनाओं के विकास में एनएचपीसी क्षमताओं की मान्यता को दर्शाता है। एनएचपीसी पहले से ही सुबानसिरी नदी पर 2000 मेगावाट की सुबानसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना का निर्माण कर रही है जो चालू होने के करीब है और एनएचपीसी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में दिबांग नदी पर 2880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण शुरू किया है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *