Newly elected Samajwadi Party MP Dimple Yadav takes oath in Lok Sabha

*बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को ढाई लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया*

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर(एजेंसी)।समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को लोकसभा में शपथ ग्रहण की। उन्होंने 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय उपचुनाव जीता था।

निचले सदन में सांसद के रूप में डिंपल यादव का यह दूसरा कार्यकाल है। वह मई 2012-2019 से कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं।

मैनपुरी संसदीय सीट अक्तूबर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक और डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी। उपचुनाव 5 दिसंबर को हुआ था और 56 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।

डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को ढाई लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया। मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *