NDA government will be formed again under the leadership of Nitish Kumar Rajiv Pratap Rudy

पटना , 25 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महुआ में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में अगले तीन माह के भीतर विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे और एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा और हम दलों की संयुक्त एनडीए सरकार बनेगी।

रूडी के साथ हाजीपुर के विधायक अवधेश कुशवाहा, वैशाली दक्षिणी से भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, उप प्रमुख नंद किशोर सिंह और प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह सहित जिला के कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को अब तक 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का विशेष निवेश प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्गों, पुलों, रेल लाइनों और हवाई अड्डों का जाल बिछ चुका है। गंगा नदी पर आठ बड़े पुल बन चुके हैं, पांच और निर्माणाधीन हैं। उत्तर बिहार में देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की संभावना है। रूडी ने कहा कि एक समय बिहार में 70 किलोमीटर की यात्रा ‘वन-डे-सर्विस’ से होती थी, आज वही दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय हो रही है। बिजली की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब किसी घर को इन्वर्टर या स्टेबिलाइजर की आवश्यकता नहीं है।

ग्रामीण सड़कों, विद्यालय भवनों और शहरी ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार आज टेक-ऑफ पॉइंट पर है और आने वाले समय में राज्य में शहरीकरण व औद्योगिकीकरण की नई इबारत लिखी जाएगी। पलायन का दौर अब थम चुका है, लोग वापस गांव लौट रहे हैं, घर बना रहे हैं और बिहार के विकास में भागीदार बन रहे हैं।

विपक्ष पर प्रहार करते हुए रूडी ने कहा कि जब बिहार विकास के स्वर्णिम काल में प्रवेश कर रहा है, तब विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और विकास की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इन यात्राओं से किसी को नुकसान या फायदा नहीं, बल्कि इन नेताओं को स्वयं समझ में आएगा कि बिहार कितना बदल चुका है।

चमचमाती सड़कें, 24 घंटे बिजली और गांव-गांव तक पहुंची विकास योजनाएं उनकी आंखें खोल देंगी। रूडी ने कहा कि बिहार अब तेजी से बदलते भारत का हिस्सा बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने जो विकास की उपलब्धियां हासिल की हैं, उसी विश्वास और ऊर्जा के साथ जनता आगामी चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत देगी।

नंद किशोर सिंह के पुत्र एवं भारतीय सेना के वीर जवान कुंदन सिंह, जो अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए, के परिजनों ने सांसद रूडी से भेंट की। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को दोपहर 1 बजे उनके गांव गौसपुर बरियारपुर पहुंचेगा।

इस अवसर पर शहीद के परिजन, गुड्डू सिंह (राजापाकर, जाहिंगर, वैशाली) और राकेश सिंह भी उपस्थित थे।रूडी ने शहीद के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर पूरी जानकारी ली और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

**************************