सोनपुर , 26 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। परसा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसमें भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और युवा मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गांधीनगर विधायक अमित ठाकर शामिल हुए। इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का उत्साह और समर्पण देखकर मन गर्व से भर उठा है।
उन्होंने कहा कि यह उत्साह सिर्फ कार्यालय नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और एनडीए के विजयी संकल्प का प्रतीक है। जन-जन तक विकास और सुशासन का संदेश पहुंचाने के लिए हम सब एकजुट हैं।
इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी विधायक छोटे लाल राय, विधानसभा प्रभारी राजीव सिंह, संजय चौबे, मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह, भूलन जी, अजय नाथ पूरी, मोनू सिंह, जदयू अध्यक्ष संजय सिंह, शिवकुमार राय, संतोष शर्मा, डॉ रवि यादव, विकास सिंह, अमित सिंह, राजू सिंह, मुकेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में 29 अक्टूबर को परसा आ रहे उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गई।
****************************