नई दिल्ली 17 Jully (एजेंसी)- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज घोषणा की है कि अमृतसर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का कार्यालय खुलेगा। अमित शाह ने यह घोषणा 10 प्रदेशों के साथ बैठक में की।
एनसीबी कार्यालय खोलने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जमीन देने के लिए अमित शाह ने भगवंत मान सरकार का धन्यवाद किया। इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए जारी करने की जानकारी दी। आज की बैठक नशे के कारोबार को खत्म करने के मुद्दे पर बुलाई गई थी।
बता दें कि हेरोइन व अन्य तरह के नशीले पदार्थों पर कंट्रोल करने के लिए पंजाब में कई सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं। पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की बड़ी खेतों को पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां बरामद भी कर चुकी हैं। कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर कारागार के पीछे भेजा जा चुका है।
******************************