Narmada water is coming in 115 reservoirs of Saurashtra Patel

जामनगर 11 Oct. (Rns/FJ): गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सौराष्ट्र की जीवन रेखा ‘सौनी’ योजना की सफलता को लेकर सोमवार को कहा कि नर्मदा के व्यर्थ बह जाने वाले बाढ़ के पानी को सौराष्ट्र में पहुंचाने के इस भगीरथ कार्य के कारण सौराष्ट्र के 115 जलाशयों में नर्मदा का जल आ रहा है। पटेल ने आज जामनगर को 1448 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘संकल्प से सिद्धि’ के विकास प्रकल्पों का वर्णन करते हुए कहा कि एक समय सौराष्ट्र में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए ट्रेनें दौड़ाई जाती थी। श्री नरेन्द्र मोदी ने सौराष्ट्र की तस्वीर को पानीदार बनाने का संकल्प लिया और ‘सौनी’ योजना क्रियान्वित कर ‘अडिग मन के यात्री के लिए हिमालय कोई बाधा नहीं’ इस पंक्ति को सार्थक किया है।

मुख्यमंत्री ने सौराष्ट्र की जीवन रेखा ‘सौनी’ योजना की सफलता को लेकर कहा कि नर्मदा के व्यर्थ बह जाने वाले बाढ़ के पानी को सौराष्ट्र में पहुंचाने के इस भगीरथ कार्य के कारण सौराष्ट्र के 115 जलाशयों में नर्मदा का जल आ रहा है। उन्होंने कहा कि सौनी योजना लिंक-3/पैकेज-7 और लिंक-1/पैकेज-5 के लोकार्पित होने से जामनगर जिले के 2 लाख लोगों को लाभ मिलने के साथ ही 141 गांवों के पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने गुजरात सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि पानी और बिजली की सतत आपूर्ति से विकास यात्रा आगे बढ़ती है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार सर्वग्राही और सर्वसमावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऊर्जा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीर्घद्रष्टा प्रधानमंत्री के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में निपुणता और अविरत प्रयासों से गुजरात ने ज्योतिग्राम योजना को क्रियान्वित कर 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई है। इससे शाम के भोजन के वक्त बिजली की आतुरतापूर्वक राह देखने वाला गुजरात आज प्रधानमंत्री के दूरदर्शी निर्णयों के कारण बिजली सरप्लस राज्य बना है।

पटेल ने जामनगर के हरिपरा में 40 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना से इस क्षेत्र को बिजली की उपलब्धता से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी गुजरात देश को दिशा दिखा रहा है और सोलर रूफटॉप में देश का नंबर वन राज्य बना है। जामनगर महानगर पालिका के आज लोकार्पित हुए विकास कार्यों के विषय में उन्होंने कहा कि सरकार शहरीकरण को एक अवसर के रूप में लेकर राज्य के शहरों को स्वच्छ, यातायात समस्या से मुक्त और श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए शहरोंको स्मार्ट सस्टेनेबल सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।

********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *