Narendra Modi took the country out of corruption and dynasty and paved the way for development JP Nadda

भवानीपटना, (ओडि़शा) 23 जून (एजेंसी)। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के नेता  पटना में गलबहियां कर रहे हैं। इस पर मुझे पने बचपन का दिन याद आ गया। जब मैं पटना में मैट्रिक में पढ़ रहा था, तब यही लालू प्रसाद यादव 22 महीने जेल में बंद थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोप कर लालू यादव को जेल में डाला था।

राहुल गांधी की दादी ने इन लोगों को जेल में डाला था और आज जब उन्हीं लोगों द्वारा राहुल गांधी का आदर सहित स्वागत करते हुए तस्वीर देखता हूं तो याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया? ये लोग कहां से चले थे और कहां पहुंच गए।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी मैंने देखा कि उद्वव ठाकरे पटना की धरती पर उतरे हैं। क्या यह वही शिव सेना है जो हिंदुओं की बात करती थी? इनके पिताजी हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिव सेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। यदि कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहब ठाकरे सोचते होंगे कि किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने देश को नई राजनीतिक संस्कृति दी है। उन्होंने देश को भ्रष्टाचार और वंशवाद से निकाल कर विकासवाद की मार्ग पर प्रशस्त किया। उन्होंने देश में वोट बैंक की संस्कृति ख़त्म कर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है और आगे जो भी कहेगी, उसे पूरा करेगी। हम जो नहीं भी कहते हैं, लेकिन यदि जनहित में जरूरी हुआ तो उसे भी करेंगे।जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक देश में सड़कों, पुलों सहित अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए 18 लाख करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं।

इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। विगत 9 वर्षों में लगभग 54 हजार किमी नेशनल हाइवे बने हैं। सैकड़ों किमी मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हुआ है। 2014 से पहले एक दिन में 5.6 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जाता था और आज प्रतिदिन 14.3 किलोमीटर रेल लाइन बिछायी जा रही है। पिछले 9 वर्षों में देश में 74 नए एयरपोर्ट बने हैं जबकि आजादी से लेकर 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट ही बने थे। नॉर्थ-ईस्ट में 7 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है। बीते 9 वर्षों में प्रदेश में लगभग 3.28 लाख किमी सड़कों का निर्माण हुआ है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए  नड्डा ने कहा कि कांग्रेसी विशुद्ध रूप से अनपढ़ हैं। ये लोग हर दिन गलत तरीके की राजनीति कर भ्रामक जानकारी फैलाते हैं। देश में गरीबी कम हुई है, अति गरीबी कम हुई है, महंगाई कम हुई है, आर्थिक विकास सबसे अधिक है लेकिन फिर भी कांग्रेसी नेता कहते हैं कि देश में महंगाई और गरीबी बढ़ गई है जबकि सच्चाई ये है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारन वैश्विक सप्लाय चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत की महंगाई दर दुनिया के बड़े-बड़े देशों की तुलना में काफी कम है।

मुझे तो अनपढ़ कांग्रेसियों से पूछना है कि क्या आपको जीडीपी का ग्रोथ के रेट समझ में आता भी है कि नहीं? मैं कांग्रेस के नेताओं को देश के विकास और महंगाई पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करता हूं, हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे चर्चा करने को तैयार है। कांग्रेसी नेताओं को नहीं मालूम है कि जब अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ता है तो नौकरियां भी बढ़ती है। मार्गेन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *