02.01.20233 (एजेंसी) द कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म द वैक्सीन वॉर की तैयारियों में जुट गए हैं। विवेक ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उन्होंने लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। परंतु, निर्देशक ने फिल्म की स्टार-कास्ट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की थी।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक की आगामी फिल्म द वैक्सीन वॉर में पाटेकर अहम भूमिका में हैं। द वैक्सीन वॉर में विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी भी हैं, जिन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। निर्देशन मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन (2022) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोपाल सिंह भी द वैक्सीन वॉर में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री दिव्या सेठ भी फिल्म का हिस्सा हैं।
पाटेकर को आखिरी बार तमिल फिल्म काला (2018) में देखा गया था, इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी थे। पाटेकर की साल 2020 में फिल्म इट्स माई लाइफ और 2022 में फिल्म तड़का भी रिलीज हुई थी। परंतु, ये दोनों विलंबित प्रोजेक्ट्स थे। अब साल 2023 में, उनकी तीन फिल्में (द वैक्सीन वॉर, द कन्फेशन और गुजराती फिल्म चल जीवन लाई का मराठी रीमेक) रिलीज हो सकती हैं। द वैक्सीन वॉर के जरिए विवेक, कोरोना वॉरियर के संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश करने वाले हैं।
इस फिल्म में कोविड’9 के खतरे को कम करने के लिए पूरे भारत में चलाए गए अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के बारे में दिखाया जाएगा। यह फिल्म 11 भाषाओं में अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम विवेक की पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी संभाल रही हैं।
कश्मीरी पंडितों के पलायन की सच्ची कहानी पर आधारित द कश्मीर फाइल्स इसी साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी। 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 340.92 करोड़ का कारोबार किया था।
भारत में फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 252.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अभिनय किया है।
***********************************