Namra Qadir YouTuber misbehaved with businessman, police arrested

नई दिल्ली ,06 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली की प्रसिद्ध यूट्यूबर नमरा कादिर को बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाकर 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कादिर पर ये भी आरोप है कि उसने बिजनेसमैन को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी भी दी।

नमरा को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे रिमांड में ले लिया गया है। उसने विक्टिम से जो पैसा और सामान लिया था, उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। उसके पति को भी जल्द ही ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा। नमरा कादिर की उम्र 22 साल है और यूट्यूब पर उसके 6.17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

उसके खिलाफ बादशाहपुर के 21 साल के दिनेश यादव ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कादिर और उसके पति ने अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।

कोर्ट की तरफ से यह याचिका खारिज होने के बाद उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 50 के थाने में 26 नवंबर को एफआईआर रजिस्टर की गई। इस रिपोर्ट में लिखा गया कि कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *