Nadda directs Gujarat BJP leaders to help Biparjoy affected areas

नई दिल्ली,14 जून (एजेंसी)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात की तरफ बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बने हालात की जानकारी लेने के लिए पार्टी के गुजरात प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद उन्हें पीडि़तों की मदद करने का निर्देश दिया है।

अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने गुजरात भाजपा के पदाधिकारियों से बात कर गुजरात की तरफ बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बने हालात पर चर्चा कर इससे उपजी स्थिति को लेकर जानकारी ली।

बताया जा रहा है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने गुजरात प्रदेश के नेताओं को पीडि़तों की मदद करने के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इसकी वजह से प्रभावित हुए इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने पार्टी नेताओं को आपदाग्रस्त पीडि़तों को राशन, मेडिकल सहायता और पुनर्वास में मदद करने का भी निर्देश दिया है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *