My journey has just begun.. - Actress Preet Ajmer

07.01.2025 – वीडियो सॉन्ग ‘जिक्र तेरा’ में अपनी आवाज और अभिनय का जलवा बिखेर कर अभिनेत्री/सिंगर प्रीत अजमेर अपनी गायन प्रतिभा और अभिनय कौशल का परिचय दे चुकी हैं। प्रीत अजमेर पंजाब की रहने वाली है। उन्होंने बचपन से फिल्मों में अभिनय करने का सपना देखा था। अपने सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आ गयी।

My journey has just begun.. - Actress Preet Ajmer

प्रीत ने अपने कैरियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की है। ज्वेलरी, साड़ी, कॉस्मेटिक आदि के विज्ञापनों के साथ कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी वह काम कर चुकी है। इन्हें कुकिंग, हिल स्टेशन पर ट्रैवलिंग और लेखन का शौक है। वह म्यूजिक क्रिएट करना और शायरी लिखना भी जानती है। फिलवक्त प्रीत अजमेर एड फिल्मों में काफी व्यस्त हैं और जल्द ही वह वेबसीरिज, शॉर्ट मूवी और उम्मीद की जा रही है कि वो फिल्मों के माध्यम से भी दर्शक दीर्घा तक पहुचेंगी।

My journey has just begun.. - Actress Preet Ajmer

ये पूछे जाने पर कि वो कैसी भूमिकाएं पर्दे पर निभाना चाहती हैं….? जवाब में प्रीत अजमेर कहती हैं “अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है।मैं पर्दे पर हर तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।” प्रीत अजमेर आगे कहती है कि उन्हें ऐसी भूमिकाएं पसंद है जिसमें एक औरत की सशक्त भूमिका हो। एकता कपूर के साथ वह काम करना चाहती है।

अभिनेत्री रेखा उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। ‘चक दे इंडिया’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म इन्हें पसंद है। प्रीत अजमेर अपनी बात को आगे बढ़ाती हुए कहती हैं कि हर स्त्री को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। अपनी जिंदगी दूसरों पर निर्भर रहकर ना गुजारें वरना आपका आत्मसम्मान कहीं बिखर जाएगा। खुद का सम्मान और पहचान बनाएं। एक नारी केवल सोलह श्रृंगार में लिपटी कोमलांगी नहीं होती, वह अस्त्रों से सजी दुर्गा और नरमुंडो को धारण करने वाली काली भी होती है। इसलिए परिस्थितियों के अनुसार स्वयं में परिवर्तन लाना आवश्यक है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************