Muslim candidates of Congress saved their respect in MCD elections

*7 वार्डों में दिलाई जीत*

नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)।  दिल्ली नगर निगम चुनाव में ऐहितासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी का हर नेता और वर्कर आज जश्न मना रहा है। आज नगर निगम चुनाव के नतीजों घोषित हो चुकी है। 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम में आप ने 134, बीजेपी 104 और कांग्रेस ने 9 पर जीत हासिल की।

लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का इस चुनाव में भी प्रदर्शन कुछ खास ना था। बात पिछले चुनाव की करें तो 2017 में 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ 9 सीटें हासिल कर पाई। इस चुनाव में कांग्रेस की इज्जत मुस्लिम उम्मीदवारों ने बचाई. कांग्रेस ने जिन 9 वार्ड में जीत हासिल की उसमें से 7 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने मुस्लिम बहुल अबु फजल वार्ड 188 से जीत दर्ज की।

वहीं शगुफ्ता चौधरी ने सीलमपुर के वार्ड नंबर 227 से जीत हासिल की। कांग्रेस के जारिफ ने कबीर नगर वार्ड नंबर 234 से आप के साजिद को मात दी। शास्त्री पार्क वार्ड नंबर 213 से समीर ने आप के आदित्य चौधरी को हराया। ऐसे ही, मुस्तफादाबाद वार्ड नंबर 243 से सबीला बेगम विजयी रहीं।

बृजपुरी वार्ड नंबर 245 से कांग्रेस की नाजिया खातून जीत हासिल की। वहीं, आया नगर से शीतल को जीत मिली। कादीपुर से कांग्रेस की रुमा राना ने आप के सुदेश गहलोत को शिकस्त दी। कांझवाला से कांग्रेस के जोगिंदर ने बीजेपी के वरुण सेनी को मात दी।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *