Music video 'Wah Sajna' released

18.07.2023  –  सूफी-पॉप सॉन्ग से सजा म्युज़िक वीडियो ‘वाह सजना’ संगीतप्रेमियों के लिए जारी कर दिया गया है। भारतीय संगीत जगत के चर्चित सिंगर हर्षदीप कौर और  मुक्ति मोहन का यह म्यूजिक वीडियो पारंपरिक सूफी वाइब को विसुअली  प्रस्तुत करता है, म्यूजिक की बात करें तो यह मॉडर्न और कंटेम्प्ररी  है।

‘वाह सजना’ को गुलराज सिंह ने कंपोज किया है और इसके बोल जगमीत बल ने लिखे हैं। मुक्ति मोहन अभिनीत म्युज़िक  वीडियो का निर्देशन शुभ मुखर्जी ने किया है। यह गाना  कृतज्ञता, आत्म-प्रेम और स्वीकृति के विषयों के इर्द-गिर्द घूमता है। यह बाहरी गतिविधियों के बजाय स्वयं के भीतर दिव्यता खोजने का गहरा संदेश भी देता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *