Music video 'Vapaas Na Aayenge' released

04.08.2023  –  टी-सीरीज़ द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी पॉप आर्टिस्ट मिलिंद गाबा की विस्तारित प्ले (ईपी) ‘फ्रेगरेंस’ को जारी कर दिया गया है। इसमें मिलिंद गाबा के 4 प्रभावशाली ट्रैक – ‘वापस ना आएंगे’, ‘दिल गया’, ‘नहीं करना मैं’ और ‘रोज़ प्यार’ शामिल हैं। ‘वापस ना आएंगे’, ‘दिल गया’, ‘नहीं करना मैं’ मिलिंद गाबा और असली गोल्ड द्वारा रचित हैं, ‘रोज़ प्यार’ मिलिंद और ध्रुव योगी की रचना है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित ‘फ्रेगरेंस’ के चारो गानों का ऑडियो रिलीज़ हो चुका है , वहीं ‘वापस ना आएंगे’ का म्यूज़िक वीडियो भी रिलीज़ हो चुका है, जिसमें खूबसूरत जॉर्जिया एंड्रियानी नज़र आ रही हैं।

‘वापस ना आएंगे’ एक ऐसा गाना है जो हर उस व्यक्ति से कंनेक्ट करेगा जिसका दिल टूटा है जिसे इस गाने में बहुत ही खूबसूरती से बयां किया  गया है। यह म्यूजिक वीडियो दुबई के खूबसूरत  परिदृश्यों पर फिल्माया गया एक विजुअल ट्रीट है जो मिलिंद और जियोर्जिया के बीच की केमिस्ट्री को बखूबी  दर्शाता है। अब यह  टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। बकौल मिलिंद गाबा विस्तारित प्ले(ईपी) ‘फ्रेगरेंस’ मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें प्यार के सभी अलग-अलग भाव हैं जिसका अनुभव हम सभी ने किया है। खासकर ‘वापस ना आएंगे’ ब्रेक अप के लिए एकदम सटीक बैठता है और जियोर्जिया एंड्रियानी ने इस म्यूजिक वीडियो में चार चाँद लगा दिया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *