Music video 'Piya Ke Jhulufiya' released

07.12.2022 – टी-सीरीज की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘पिया के झुलुफिया’ अब जारी कर दिया गया है।अक्षरा सिंह और करन खन्ना अभिनीत इस गाने के म्यूजिक वीडियो को डेनी फर्नांडीज और बब्बू खन्ना ने डायरेक्ट किया है।

अपनी दमदार आवाज और मदमस्त अदा के साथ एक बार फिर अक्षरा सिंह ने अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया है और यही वज़ह है कि संगीतप्रेमियों को उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

म्यूजिक वीडियो ‘पिया के झुलुफिया’ टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। प्रियांशु सिंह द्वारा निर्मित इस रोमांटिक डांस ट्रैक के गीतकार विक्की रौशन और संगीतकार प्रियांशु सिन्हा हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *