06.05.2023 – टीसीरीज़ के भूषण कुमार द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘बैक टू कॉलेज’ जारी कर दिया गया है। यह म्यूजिक वीडियो अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। रोमांटिक और दिल तोड़ने वाले गानों के लिए जाने जाने वाले सिंगर मनन भारद्वाज अपने लेटेस्ट ट्रैक के साथ लौट आए हैं। इस गाने के बोल- ‘बैक टू कॉलेज’ है।
इस गाने को मनन ने लिखा, कंपोज किया और गाया हैं, जो उनके पिछले हिट गानों की तरह ही दिलों को छूने का वादा करता है। गाने में मनन के साथ मेयांग चांग और विशाल पांडे भी हैं। सावियो संधू द्वारा निर्देशित ये गाना कॉलेज कैंपस की मस्ती, क्लासरूम डेज, लेट नाइट शोज के साथ हर उस खट्टे-मीठे पल की यादें ताजा करता है जिसे कभी आपने अपने कॉलेज डेज में जिया होगा, जो निश्चित ही लोगों को इमोशनल कर जाएगा।
बकौल मनन भारद्वाज ‘बैक टू कॉलेज’ एक बेहद खास इमोशनल ट्रैक है। हालांकि यह एक लव सॉन्ग या दिल तोड़ने वाला गाना नहीं है, लेकिन यह यकीनन दिलों को छूने वाला गाना है। उम्मीद है कि मेयांग, विशाल और मैंने इस गाने की शूटिंग के दौरान जो बॉन्ड शेयर किया है वो ऑनस्क्रीन भी दिखाई देगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*************************