03.05.2024 – भारतीय सिने जगत की चर्चित निर्देशिका कल्याणी सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित और राइट इमेज इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित पंजाबी फिल्म ‘नानक नाम जहाज़ है’ का संगीत मुंबई के पांच सितारा होटल सन एंड सन (जुहू) में रिलीज किया गया, फिल्म के निर्माता मान सिंह और वेदांत सिंह है. यह फिल्म आस्था व विश्वास पर आधारित एक सोशल फिल्म है.
आस्था व विश्वास के प्रति अलख जगाती इस फिल्म के भव्य समारोह में, फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि, बिंदु दारा सिंह, अभिनेत्री रमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर , राजेश सहलोत और पार्श्व गायक अरविंदर सिंह और बॉलीवुड के कई शख्सियत की मौजूदगी में ‘सनातन वर्ल्ड’ म्यूजिक कंपनी के सी. एम. डी. एस. के. तिवारी ने फिल्म का संगीत जारी किया.
इस फिल्म के अन्य पार्श्व गायक और गायिका हैं हर्षदीप कौर, तरन्नुम मलिक, इंदरप्रीत सिंह कल्याणी सिंह और नक्षत्तर गिल. आस्था और विश्वास की इस कड़ी में रियालयंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत और राइट इमेज इंटरनेशनल प्रोडक्शन की नवीनतम पंजाबी फिल्म ‘नानक नाम जहाज है’ 24 मई को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हो रही है.
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
***************************