Munmun Chakraborty A playful, playful and beautiful actress who belongs to the land of Bengal

31.12.2024 – निर्माता केशव माहेश्वरी की नवीनतम हिंदी फीचर फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ की शूटिंग इन दिनों निर्देशक धीरू यादव के निर्देशन में मध्यप्रदेश में तेजगति से जारी है। बंगाल की धरती से जुड़ी शोख चंचल व हसीन अदाकारा मुनमुन चक्रवर्ती का स्पेशल आइटम सॉन्ग इस फिल्म में है जो फिल्म को गति प्रदान करता है।

Munmun Chakraborty A playful, playful and beautiful actress who belongs to the land of Bengal

इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं राजीव वर्मा, संजय पांडेय, राजाराम, अंबिका वाणी, संदीप यादव, ऋतु महेश्वरी, राजीव अयाची, योगेश तिवारी, द्वारिका दाहिया, अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, बंटी शर्मा, अंकित अग्रवाल और शिवम यादव। फिल्म का छायांकन सत्यप्रकाश कर रहे हैं। ‘बिजली का लट्टू’ के आइटम सॉन्ग को लेकर अदाकारा मुनमुन चक्रवर्ती इन दिनों बॉलीवुड की हॉट केक बनी हुई है। कई बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता उन्हें अनुबंधित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं।

विदित हो कि अदाकारा मुनमुन चक्रबर्ती कोलकाता की पृष्टभूमि से है, मगर वह बचपन से मुम्बई में पली बढ़ी हैं और यहीं शिक्षा प्राप्त की है। हाल ही में उन्हें बैंकॉक में मन्नारा चोपड़ा द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है, जहां अभिनेत्री नोजा शेख शो स्टॉपर रही, सुनीता एस बावा क्रिएटिव रही और राजेश राय ने वीडियोग्राफी की है, उन्हें ‘बॉलीवुड लाइफस्टाइल’ के कार्यक्रम में ईशा कोप्पिकर द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, राष्ट्रीय रत्न सम्मान, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड से सम्मानित हुई हैं, जो इन्हें प्रसिद्ध गायक कुमार शानू और पद्मश्री उदित नारायण जैसे दिग्गजों के हाथों प्राप्त हुआ है। मुनमुन ने बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम किया है। मॉडलिंग और फैशन शो किया है, उसके बाद मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।

टी सीरीज जैसे कई कंपनियों के म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं। मुनमुन ने कई साड़ी, ज्वैलरी और भारतीय परिधानों के ब्रांड्स की विज्ञापनों में काम किया है। उन्हें हॉट, बिंदास और ग्लैमरस भूमिकाएं पसंद हैं। मुनमुन कथक नृत्य में पारंगत है साथ में हिपहॉप और बॉलीवुड डांस में बहुत अच्छी है। उनकी ‘स्टाइल एजेंट’ नाम की कंपनी है।

इस कंपनी के बैनर तले मुनमुन चक्रबर्ती कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है। उन्होंने फ़ैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है और उनका खुद का ब्रांड है जिसमें कई सेलेब्स और फिल्मों में कलाकारों के लिए डिजाइनर कपड़े बनाये जाते हैं। जल्द ही उनकी वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो और शार्ट फिल्म रिलीज होने वाली है वह कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************