लखनऊ 31 मार्च,(एजेंसी)। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी सीतापुर के वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र जहीर अब्बास ने भी नमन किया।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्तार अनीस गरीबों, किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे। उन्हें गांजर का गांधी कहा जाता था। वे समाजवादी आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। वे डॉ0 राममनोहर लोहिया की विचारधारा और समाजवादी पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहे।
वे समाजवादी पार्टी के स्थापनाकाल से जुड़े रहे। उनका परिवार आज भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा है।श्री यादव ने कहा कि इस समय देश गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। लोकतंत्र की मूल भावना पर प्रहार हो रहा है। संविधान को कमजोर करने की साजिशें हो रही है। पिछड़ों का आरक्षण छीनने के लिए षडयंत्र हो रहे हैं।
समाजवादी पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों का हमेशा विरोध करती रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको विरासत में मिली समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को जनता के सुख-दुख में शामिल रहना चाहिए। गरीब की मदद में पीछे नहीं रहना चाहिए।
नगर निकाय और सन् 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए अभी से बूथस्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के काम में जुट जाना होगा। वोट बढ़ाना है। जनसम्पर्क में तेजी लाना है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा में कोई नैतिकता नहीं बची है। वह विपक्ष और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए निम्नस्तरीय हथकंडे अपनाती है।
विरोध की आवाज को कुचलना भाजपा की नीति है। भाजपा के झूठ-फरेब का जवाब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, मनोज पाण्डेय प्रमुख सचेतक विधानसभा, अतुल प्रधान, सुरेश यादव, डॉ0 ए.के. वर्मा, जासमीर अंसारी, विधायकगण सहित रामपाल यादव, उदयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह झीन बाबू, हरगोविन्द भार्गव, राकेश राठौर, सभी पूर्व विधायक तथा गीता सिंह, इमरान अहमद, श्वेता, रामसागर, विजय सिंह, प्रदीप शर्मा, शमीम कौसर, एसएमए रिज़वी, तौकीर अहमद (अल्लन), राजेश गिरि, भूरे सिंह, राजेन्द्र यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
*********************************