Mukesh Ambani sold luxury flat in New York, deal finalized for around Rs 75 crore

नई दिल्ली 09 Aug, (एजेंसी): रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वह दुनिया की सबसे महंगी आवासीय इमारत मुंबई स्थित एंटीलिया में रहते हैं, जिसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है।  मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में अपना एक आलीशान फ्लैट 74.53 करोड़ रुपये (9 मिलियन डॉलर) में बेचा है।

बता दें, चौथी मंजिल का यह फ्लैट 2,406 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें दो बेडरूम हैं, तीन बाथरूम, एक शेफ किचन, 10 फुट ऊंची छत, हेरिंगबोन हार्डवुड फ्लोर और न्वाइज प्रूफ विंडो हैं। न्यूयॉक के इस बिल्डिंग में अंबानी के पड़ोसियों में हिलेरी स्वैंक और मार्क जैकब्स शामिल थे। वहीं, यहां से हडसन नदी का शानदार व्यू भी मिलता है।

सुपीरियर इंक के नाम की यह इमारत 17 मंजिला है। यह मूल रूप से सुपीरियर इंक फैक्ट्री के रूप में कार्य करती थी। इसकी शुरुआत साल 1919 में हुई थी। साल 2009 में रॉबर्ट एएम स्टर्न आर्किटेक्ट्स और याबू पुशेलबर्ग द्वारा इमारत में कुछ जरूरी बदलाव किए गए।

बता दें कि मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया को दुनिया के सबसे महंगी इमारतों में गिना जाता है। कुल 4,532 वर्ग मीटर में फैली यह इमारत कुल 27 मंजिला है। इस घर में दुनिया की तमाम सुविधाओं की चीजें मौजूद हैं।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *