MPs Sanjay Jha and Shahnawaz Hussain voted

पटना 07 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। बिहार के पूर्व मंत्री और जदयू के सांसद संजय झा तथा भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी वोटिंग की।

राज्यसभा सांसद संजय झा अपनी मां के साथ झंझारपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम में मतदान करने पहुंचे। उन्होंने लोगों से भी घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।

इधर, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिला सुपौल में मतदान किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने सुपौल स्थित आवास के नजदीक के मतदान केंद्र संख्या 160 पर पर मतदान किया।

शाहनवाज हुसैन ने मतदाताओं से अपील की कि वो मतदान अवश्य करें। यह न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है, बल्कि राज्य और देश के निर्माण में इसके बिना सहभागिता असंभव है।

उन्होंने कहा कि बेहतर राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी मतदाता समय पर मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डालें।

******************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 की शुरू हुई शूटिंग

अल्लू अर्जुन के मास ट्रैक पुष्पा-पुष्पा ने किया वल्र्डवाइड धमाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *