छपरा, 26 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । आम जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए चौबीस घंटे कार्य करने वाले सांसद कंट्रोल रूम को अपग्रेडेशन करने के लिए कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है। विदित हो कि सांसद कंट्रोल रूम टॉल फ्री नं॰ 18003456222 पर चौबीस घंटे कार्यरत है जिसे अगले निर्देश तक के लिए स्थगित किया गया है।
शीघ्र ही नये स्वरूप और नई सुविधाओं के साथ पुनः इसका संचालन आरंभ किया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि कंट्रोल रूम सीधे-सीधे जनता से जुड़ा है और उनकी समस्याओं का उचित हल यहां मिलता है इसलिए हमें खेद है कि कुछ अवधि के लिए यह सुविधा उन्हें प्राप्त नहीं हो पायेगी, तथापि सांसद ने बताया कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय पहले की भांति तत्पर है और आम जनता को मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
इसके माध्यम से केवल देश ही नहीं विदेश में भी संबंधित लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है। सारण सांसद का यह कंट्रोल रूम देश के 543 लोकसभा क्षेत्रों में अपनी तरह की एक मात्र सांसद के निर्देशन में संचालित और आमजन की सेवा में दिन रात सेवारत यह कंट्रोल रूम संचालित था जिसकी चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होती रहती है।
सांसद रुडी के कंट्रोल रूम में चिकित्सीय सहायता, बिजली की समस्या, विदेश में किसी प्रकार की समस्या, अगलगी आदि महत्वपूर्ण समस्याओं के निदान में सहायता मिलती है और आमजन लाभान्वित होते है।
सारण सांसद ने वर्ष 2018 में सांसद कंट्रोल रूम की स्थापना की थी जिसके माध्यम से सारण के आमजनों को लाभ पहुंचाया जाता था। कुछ समय बाद ही कोविड काल में रुडी ने राज्य के सभी जिलों के निवासियों के लिए कंट्रोल रूम की सेवा शुरू कर दी।
अपनी स्थापना से लेकर आज तक कंट्रोल रूम में विभिन्न सेवाओं के लिए 7 लाख फोन कॉल आये जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए है।
*****************************
Read this also :-
फिर आई हसीन दिलरुबा का पहला पोस्टर जारी
अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होगी