मथुरा ,08 सितंबर (एजेंसी)। वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित राधा किशोरी धाम आश्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने आए दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे। साथ ही सांसद मनोज तिवारी ने आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वर इंद्रदेवेश्वरानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और मंच पर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए तो अपनी आवाज के जादू से देशभर से आए श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं भगवान श्री कृष्ण की नगरी पहुंचा और मैंने अपने आप को आज धन्य किया है। वैसे तो कई बार मैं वृंदावन आ चुका हूं, लेकिन इस बार भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पहुंचा हु। यह मेरे लिए बड़ा ही सौभाग्य का विषय है। साथ ही मनोज तिवारी ने स्टालिन के बयान पर हमला करते हुए कहा हम उनसे सनातन को नष्ट करने का तरीका पूछना चाहते हैं। कैसे वह सनातन को नष्ट करेंगे।
क्या वे मंदिर तोड़ेंगे? क्या हमें मारेंगे? क्या हिंदुओं का नरसंहार करेंगे? उदयनीधि और उनके गैंग के लोगों अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी को बताना चाहिए कि सनातन को नष्ट करने का आपका अभिप्राय क्या है? नहीं बताएंगे तो देश यही समझेगा कि आप वही कार्य करना चाहते हैं, जो औरंगजेब ने किया था।
*******************************