सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने जारी किया ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ का पोस्टर https://finaljustice.in/mp-dr-shrikant-eknath-shinde-released-the-poster-of-mahatma-gandhi-ratna-award-2023/

23.09.2023  –   कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023′ के तीसरे सीजन का आयोजन अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में करने जा रहे हैं। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023′ का पोस्टर पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के पुत्र सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने जारी किया।

MP Dr. Shrikant Eknath Shinde released the poster of 'Mahatma Gandhi Ratna Award 2023'

डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा पिछले तीन वर्षों से बॉलीवुड की धरती पर कई तरह के अवार्ड क्रमशः बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, नारी शक्ति सम्मान समारोह, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित अवार्ड समारोह में  प्रतिष्ठित समाजसेवकों सहित उद्योगपति, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, वकील, पत्रकार एवं बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन को भी सम्मानित किया जाएगा। डॉ कृष्णा चौहान पिछले दो दशक से फिल्म जगत में फिल्ममेकर के रूप में क्रियाशील हैं।

इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया था बल्कि सबसे बड़ी बात यह है कि कोविड काल से ही जनहित में उन्होंने ‘भगवतगीता’ बांटने का अभियान छेड़ रखा है जो अनवरत जारी है। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।

डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा निर्मित व निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘ज़िक्र तेरा’ युवा दिलों को धड़काने में कामयाब साबित हुआ है। उनकी नवीनतम हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply