MP Congress formed the election committee, Kamal Nath is the chairman

भोपाल 01 Aug. (एजेंसी): मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति का भी गठन कर दिया है। इस समिति का अध्यक्ष कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ को बनाया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का गठन कर दिया है।

कांग्रेस द्वारा गठित की गई इस समिति का अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को बनाया गया है, वहीं डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद और सभी संगठनों के प्रदेश प्रभारी को सदस्य बनाया गया है।

*************************

 

Leave a Reply