नई दिल्ली 11 Oct, (एजेंसी) : पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जहां पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। बता दें कि आतंकी राशिद लतीफ भारत में भी मोस्ट वॉन्टेड था। भारत सरकार ने उसे आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था।
वहीं एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि साल 2016 में जैश के आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में आतंकी शाहिद की हत्या की गई। हमलावर मोटरसाइकल पर आए थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
**************************