Morning started with rain in Delhi, red alert in Uttarakhand

नईदिल्ली,12 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह तेज बारिश के साथ हुई। इसके चलते जगह-जगह जलभराव देखने को मिला।

उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रिय बना हुआ है, जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ के हालातों ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहाड़ी राज्यों समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है।

दिल्ली में मंगलवार तड़के से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर से लेकर रफी मार्ग तक कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। आईएमडी ने 12 अगस्त को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

इस दौरान अधिकतम तपमान 32-35 डिग्री रहने और न्यूनतम 24-26 डिग्री के बीच रह सकता है। अगले 5 दिनों में राजधानी समेत एनसीआर इलाके में मानसून की सक्रियता बढऩे के आसार हैं।

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर जलभराव के साथ घरों में भी पानी पहुंच गया। मौसम विभाग ने 12-14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इस कारण केदारनाथ धाम यात्रा 3 दिन के लिए रोक दी है, जबकि देहरादून और उत्तरकाशी में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इस मानसून ने उत्तर प्रदेश को तरबतर कर दिया है। प्रदेश में 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। लखनऊ में सोमवार को तेज बारिश के चलते विधानसभा परिसर में पानी भर गया।

गोरखपुर में सड़कें डूब गईं और जिला अस्पताल समेत कई जगह 1 फीट पानी भर गया। सहारनपुर की नदी में अचानक तेज पानी आने से स्कूल वैन फंस गई। मंगलवार को राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बिहार में गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

राज्य में 17 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर मानसून की गतिविधि में और तेजी ला सकता है।

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं धूप खिल रही है तो कहीं बादल छाए रहने के साथ उमस का असर देखा जा रहा है।

फिलहाल तेज बारिश के दौरे पर ब्रेक लगे हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही प्रदेश में मानसून का तीसरा दौर झमाझम बारिश लाने की तैयारी में है।

मंगलवार को भरतपुर, अलवर और चूरू समेत आस-पास के इलाकों में मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

*************************