More than two lakh pilgrims performed Amarnath Yatra in the first fortnight

श्रीनगर 16 Jully (एजेंसी): एक जुलाई से शुरू अमरनाथ यात्रा के पहले पखवाड़े़ में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवंलिंग के दर्शन किए। रविवार को 6,684 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि, “शनिवार को 21,400 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के अंदर दर्शन किए। 6,684 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रविवार सुबह एक सुरक्षा काफिले में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। इनमें से 4498 पुरुष, 1991 महिलाएं, 34 बच्चे, 140 साधु और 21 साध्वियां हैं। “

इस साल की अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 24 तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी है।

पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में 3-4 दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित गुफा मंदिर के अंदर ‘दर्शन’ करने के बाद उसी दिन बेस कैंप लौट आते हैं।

दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

इस वर्ष की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ समाप्त होगी।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *