भोपाल 07 Nov. (एजेंसी): मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों के तबादला और नयी पदस्थापना के आदेश जारी किए। इसके चलते कुछ विभागाें के प्रमुख प्रभावित हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल संभाग आयुक्त गुलशन बामरा को पर्यावरण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त माल सिंह भयडिया को आयुक्त भोपाल पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को मंडल अध्यक्ष के साथ ही अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में भेजा गया है।
लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी को पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव के पद से हटाकर भोपाल स्थित आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रमुख सचिव पद पर स्थानांतरित किया गया है।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को इसी पद पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ किया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह को इसी पद पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में स्थानांतरित किया गया है। खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को लोक निर्माण विभाग में भेजा गया है। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) के कार्यपालन संचालक श्रीमन शुक्ला को नर्मदापुरम संभाग में आयुक्त बनाया गया है। कुछ और अधिकारियों के प्रभारों में भी परिवर्तन किया गया है।
************************************