More than 33 thousand people took advantage of the Chief Minister's Pilgrimage Scheme

चंडीगढ़ 07 Jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : हर परिवार के बुजुर्ग चाहते हैं कि वह जीवन में तीर्थ यात्रा अवश्य करें। कई बार आर्थिक तंगी के कारण कई बुजुर्गों का यह सपना पूरा नहीं होता लेकिन पंजाब सरकार ने ऐसे ही बुजुर्गों की इच्छा पूरी करने के लिए शानदार योजना शुरू की।

इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना। योजना के तहत पंजाब के बुजुर्गों सहित सभी नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाने के साथ-साथ उनके सपनों को भी पूरा किया जा रा है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना बेहद आसान है।

इस यात्रा का लाभ लेने के लिए पहले आवेदन करना पड़ता है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छुक लोगों के लिए आवेदन की अड़चनों को भी दूर कर दिया है। केवल एक पेज के सामान्य फार्म को भरना होता है।

इससे यात्री से संबंधित बहुत सामान्य सी जानकारी जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि भरना होता है। ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना के तहत माता चिंतपूर्णी जी, माता वैष्णो देवी, माता ज्वाला जी, माता नैना देवी जी, खाटू श्याम जी, सालासर धाम, वाराणसी और मथुरा, जामा मस्जिद और अजमेर शरीफ, श्री पटना साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब, श्री हजूर साहिब और श्री दमदमा साहिब जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा करवाई जाती है।

पंजाब सरकार का टारगेट है कि इस योजना के जरिए 50,000 लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएं। पंजाब सरकार अपने इस लक्ष्य के करीब है, क्योंकि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अब तक 33,893 लोगों ने धार्मिक स्थलों के दर्शन किए हैं। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और किसी भी धार्मिक स्थल के दर्शन करने जा सकते हैं। इसमें किसी तरह की कोई बंदिश नहीं है।

**************************

Read this also :-

थमने का नाम नहीं ले रहा पुष्पा 2 का तूफान

बर्थडे पर फैंस को बिग सरप्राइज देंगे केजीएफ स्टार यश