कुल्लू 17 Jully (एजेंसी)-पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली इन दिनों बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। इसी प्रभाव के बीच आज कुल्लू के कायस गांव में सोमवार सुबह बादल फट गया। इससे एक की मौत हो गई और 3 लोग घायल हैं। बादल फटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि इसमें 9 गाड़ियां बह गईं।
वहीं, हरियाणा में कुछ इलाकों में कल हुई भारी बारिश की वजह से आज यमुना का जलस्तर थोड़ा बढ़ रहा है। Central Water Commission का अनुमान है कि रात तक 206.1m तक पहुंच सकता है। दिल्ली वालों के लिए इससे खतरा नहीं है। पर राहत कैंप में रह रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वह अभी अपने घर वापस ना जाए। जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आने के बाद ही अपने घरों में वापस जाए। पंजाब के मानसा में गांव झंडा में घग्गर में दरार आ गई है। जिससे हरियाणा के सिरसा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां पहले ही 24 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। वहीं पंजाब बॉर्डर के पास हरियाणा के फतेहाबाद में घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी। ये ग्रामीण गांव मूसाखेड़ा के हैं।
************************