Mohan Bhagwat reached Jaipur on a 5-day tour

जयपुर 27 Jan, (एजेंसी): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 29 जनवरी तक पांच दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे। गुरुवार को आरएसएस सरसंघचालक जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भाग लेंगे।

शुक्रवार को भागवत जयपुर जिले से विभाग स्तर के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

28 और 29 जनवरी को वे विभिन्न स्तरों पर संघ कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे। इन बैठकों के दौरान संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

बैठकों में सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य से परिवार प्रबोधन, ग्राम विकास, गौ सेवा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जैसी गतिविधियों पर मंथन सत्र होंगे।

*************************************

 

Leave a Reply