Modi invites suggestions from people for Mann Ki Baat

नई  दिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करेंगे और इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात’ के जरिए देशवासियों से रूबरू होंगे।

मोदी का आगामी रविवार को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम वर्ष 2022 का अंतिम है। इसके लिए उन्होंने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने मंगलवार को ट््वीट करके कहा, 2022 की आखिरी मन की बात इस महीने की 25 तारीख को होगी। मैं कार्यक्रम के लिए आपका सुझाव प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा आपसे आग्रह है कि नमो ऐप, माईगोव पर लिखें या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *