Modi government is in no mood to be lax in the matter of Canada and Khalistan, high level discussion between Prime Minister and Foreign Minister

नई दिल्ली ,20  सितंबर (एजेंसी)।  खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने जो आरोप लगाए उसके बाद भारत के पलटवार से कनाडाई पीएम जस्टिन टरूडो के सुर नरम पड़ गए लेकिन मोदी सरकार इस मामले में जरा सी भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।

आज सुबह विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच संसद भवन में बातचीत हुई है। सूत्रों के अनुसार, मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कनाडा से बढ़े तनाव पर बातचीत हुई है।

इस मामले में भारत सरकार का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी चर्चा हुई है। पीएम मोदी और एस जयशंकर की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बैठक हुई है। खास बात यह है कि इसमें भी खालिस्तानी ऐंगल ही प्रमुख था। माना जा रहा है कि सरकार की ओर से इस मामले में संसद में बयान भी दिया जा सकता है। शायद इसी को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की है।

हालांकि सरकार ने इसे लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। इससे पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बयान देकर कहा था कि उनकी सरकार के पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत सरकार के एजेंटों की निज्जर की हत्या में भूमिका रही है। इसी को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

****************************

 

Leave a Reply