पहले जड़ा थप्पड़; फिर सिर पर दे मारा केले का पौधा
नई दिल्ली ,21 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। असम से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायक समसुल हुदा एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
यह घटना धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र में एक पुल के शिलान्यास समारोह के दौरान हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक समसुल हुदा को पुल के शिलान्यास के लिए रिबन काटने के लिए आमंत्रित किया गया था। समारोह स्थल पर दो केले के पौधों के बीच गुलाबी रंग का रिबन बांधा गया था।
लेकिन विधायक इस बात पर गुस्सा हो गए कि शिलान्यास के लिए लाल रंग का रिबन क्यों नहीं लगाया गया था।
वायरल हो रहा यह वीडियो मंगलवार (18 मार्च) का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में भरे विधायक समसुल हुदा पास में खड़े एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ते हैं, फिर उसे थप्पड़ मारते हैं और इसके बाद समारोह के लिए लगाए गए केले के दोनों पौधों को उखाड़कर उससे पीटना शुरू कर देते हैं।
पीडि़त व्यक्ति की पहचान साहिदुर रहमान के रूप में हुई है, जो पुल ठेकेदार का सहकर्मी बताया जा रहा है। साहिदुर रहमान ने कहा, मैं सिर्फ अपना काम कर रहा था, तभी विधायक हुदा ने बिना किसी कारण के मुझ पर हमला कर दिया।
मुझे एक जनप्रतिनिधि से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। यह अपमानजनक और दर्दनाक था।
खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस द्वारा किसी भी कार्रवाई की सूचना नहीं है। हालांकि, विधायक समसुल हुदा के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
*************************