Mission Jammu and Kashmir BJP will contest elections on all assembly seats

श्रीनगर 23 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। संगठन सचिव अशोक कौल ने  सोमवार को यह जानकारी दी। कौल ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा, “भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और कश्मीर घाटी सहित सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

कौल ने दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीतेगी और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार भाजपा की बनेगी’ और कहा, ‘जो लोग सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं वे हमारे दावे से इनकार नहीं कर सकते।’

भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव के बाद जो भी नतीजे आएंगे वह हम सबके सामने होंगे। जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारा पड़ोसी देश पिछले चार-पांच वर्षों से स्थिर स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।’

उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) सेना और पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए प्रशिक्षित पूर्व सैन्य कर्मियों को भेज रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों सहित सुरक्षा बल स्थिति से निपटेंगे और दुश्मन को ऐसा जवाब देंगे कि वे फिर कभी इस तरफ घुसपैठ करने के बारे में नहीं सोचेंगे।

**************************

Read this also :-

धनुष की 50वीं फिल्म रायन को मिला ए कैटेगरी का सर्टिफिकेट

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का पहला गाना शौकन हुआ रिलीज

Leave a Reply