Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

16.03.2024  –  मुंबई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी (पश्चिम) स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024’ समारोह, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर दीपा नारायण झा, बीएन तिवारी, पूर्व एसीपी संजय पाटिल, भारती छाबड़िया, चरित्र अभिनेता रमेश गोयल सहित कई नामचीन बॉलीवुड शख्सियतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) द्वारा प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उनको सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की है। अवॉर्ड समारोह के ज्यूरी मेम्बर्स में डॉ दीपा नारायण झा, निक्की बत्रा, डॉ डॉ भारती छाबड़िया, प्रेम गड़ा और असंता नस्कार यादव थीं।

Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

मॉडल्स का मेकअप लता सोलंकी ने किया था जबकि फैशन डिजाइनर कुसुम गुप्ता थीं। कार्यक्रम की एंकर आरजे जयश्री पंवर थीं। सिंगर दीपा नारायण झा को ब्रांड अम्बेसडर के रूप में क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही असंता को भी सम्मानित किया गया। मिस इंडिया कैटगरी में कियारा रावत को विनर घोषित किया गया।

Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

मिस इंडिया की फर्स्ट रनरअप चित्रा देवी जमातिया, मिस इंडिया की सेकन्ड रनरअप दिया मंडल थी जबकि मिसेज इंडिया की कैटगरी में कोमल कटारिया सिल्वर क्लास की विनर, अनु पंडित गोल्ड क्लास की विनर और मेघा हेमदेव प्लेटेनियम क्लास की विनर हुईं। मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनरअप लवीना जोसफ रहीं।

Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

अपने सभी अवार्ड समारोह में आमंत्रित सेलिब्रिटी को अवॉर्ड दे कर सम्मानित करने के साथ साथ समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ डॉ कृष्णा चौहान कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित करते हैं। इस आयोजन के दौरान भी उन्होंने पूर्व की परंपरा को कायम रखा।

Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय, गोरखपुर यूपी के मूल निवासी अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द ही हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं।

Miss and Mrs. India and Nari Shakti Samman 2024 ceremony concludes

इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत होगा। डॉ कृष्णा चौहान इस वर्ष अपने जन्मदिन 4 मई को ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के 2024’ समारोह का पांचवी बार आयोजन करने जा रहे हैं। सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को समारोह के दौरान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *