Miscreants set fire to Minister Kipgen's official residence in Imphal West

इंफाल,15 जून (एजेंसी)। मणिपुर के इंफाल पश्चिम के लाम्फेल क्षेत्र में बीती रात कुछ उपद्रवियों ने उद्योग मंत्री नेमचा किपगेन के घर को आग लगा दी। किपगेन उन दस कुकी विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने अलग प्रशासन की मांग उठाई है।

भाजपा नेता और विधायक का आवास जलाने के साथ ताजा हिंसा की घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब राज्य में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा जारी है। इससे पहले 13 जून को कांगपोकपी जिले के खमेनलोक गांव में फायरिंग और आगजनी में कुल 9 लोगों की मौत हुई थी और 10 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया था। खमेनलोक गांव में बदमाशों ने कई घरों को आग लगा दी थी। तमेंगलोंग जिले के गोबाजंग में कई लोग घायल हो गए थे।

मणिपुर के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हिंसक और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दूसरी ओर कानून और व्यवस्था बहाल रखने के लिए सुरक्षाकर्मी उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में में लगातार गश्त कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टेंग्नोपाल और इंफाल-पूर्वी जिलों से आग्नेयास्त्र और 63 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के मुताबिक अब तक कुल 1040 हथियार, 13,601 गोला बारूद और 230 तरह के बम बरामद किए गए हैं।

***************************

 

Leave a Reply