नई दिल्ली 22 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने आज भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच अल्पसंख्यकों से जुड़े विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ पंजाब से संबंधित विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
मुलाक़ात के दौरान लालपुरा ने अमित शाह को अपनी लिखी पुस्तक भेंट की, जिसे गृहमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। यह भेंट सांस्कृतिक और बौद्धिक आदान-प्रदान का प्रतीक रही। यह बैठक अल्पसंख्यक समुदायों की बेहतरी और क्षेत्रीय समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखी जा रही है।
*****************************