Minimum temperature dropped after snowfall on the peaks

शिमला 13 Feb,  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई भागों में बर्फबारी के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। शिमला सहित 12 स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। वहीं चार स्थानों पर माइनस में दर्ज किया गया है।  आज व कल कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है। अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं नारकंडा में बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। सैलानी बर्फ के बीच मस्ती करने के अलावा खूबसूरत नजारों को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के सभी भागों में 15 फरवरी तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 16 से 18 फरवरी तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 19 फरवरी को निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, जबकि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि बुधवार को 6.0 डिग्री सेल्सियस था। इसी तरह सुंदरगनर में 4.8, भुंतर 3.0, कल्पा -3.2, धर्मशाला 5.2, ऊना 1.2, नाहन 7.2, केलांग -7.6, सोलन 4.4, मनाली 1.7, कांगड़ा 4.9, मंडी 5.9, बिलासपुर 4.0, चंबा 4.7, डलहाैजी 7.3, जुब्बड़हट्टी 6.5, कुकुमसेरी -5.1, भरमाैर 1.2, सेऊबाग 2.0, धाैलाकुआं 5.0, बरठीं 2.6, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 3.5 व ताबो में -9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

लाहौल में सड़क पर ब्लैक आइस से वाहनों के फिसलने का खतरा

उधर, लाहौल और रोहतांग समेत चोटियों पर बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी से छोटे वाहनों के लिए अटल टनल रोहतांग बंद हो गई।  10 से 15 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने के बाद सड़क पर ब्लैक आइस होने से वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं लाहौल घाटी में बुधवार दोपहर बाद शाम के समय लाहौल के गोंधला गांव के समाने पीर पंजाल की चोटी से हिमस्खलन हुआ । पहाड़ी से हिमस्खलन का एक बड़ा हिस्सा टूट कर चंद्रा नदी तक पहुंचा। हिमस्खलन से उठा बर्फीला तूफान गोंधला पंचायत के कई गांव तक पहुंचा। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अधिकतम तापमान

बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.6, बिलासपुर में 24.9, कांगड़ा में 24.1, नाहन में 23.9, मंडी में 21.9, सोलन में 22.0, चंबा में 21.1, धर्मशाला में 19.0, शिमला में 15.2 और मनाली में 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

*****************************