Meeting with farmer leaders ends, CM Mann said - We will give gift to sugarcane farmers, they will get the highest rate in the country

चंडीगढ़ 24 Nov, (एजेंसी)-मुख्यमँत्री भगवंत मान और किसान नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि
हम जल्द गन्ना किसानों के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित किसानों को भी मुआवजे के रूप में गिफ्ट देंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी मेरे साथ मीटिंग में थे, उन्हें आदेश दे दिए गए हैं। मान ने कहा कि आने वाले दिनों में गन्ना उत्पादकों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक गन्ने की कीमत पंजाब में ही मिलेगी। कल मिल मालिकों को बुलाया जाएगा और उनसे बात की जाएगी।

सीएम ने कहा कि किसान नेताओं से अच्छे माहाैल में बात हुई है और सबने सहमति जताई है। सड़कें और रेलवे ट्रैक रोकना सही नहीं है इससे लोग विरोधी होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों ने हाईवे खोलने का आश्वासन दिया है।

पराली मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री पहल करें और यह केवल पंजाब का नहीं बल्कि पूरे उत्तरी भारत का है। सीएम मान ने कहा- किसानों ने सरकार को आश्वासन दिया है कि आगे से वह रेलवे ट्रैक और हाईवे भी जाम नहीं करेंगे।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *