Meeting of public representatives regarding police and Holi at Hariharnath police station

सोनपुर , 10 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरिहरनाथ थाना पर थानाध्यक्ष स्वर्ना सुप्रिया के अध्यक्षता मे होली को लेकर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगो के साथ बैठक किया गया.

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता मंदिर उपाध्यक्ष बिनोद सम्राट मंदिर सचिव विजय लाला सहित छेत्र के गणमान्य लोग एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए.

होली को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया प्रसाशन ने लोगो से शांति से पर्व मनाने की अपील किया और कहा की होली मे अश्लील गाने बजाने पर भी रोक लगी रहेगी।

*************************