Media Cup Cricket - Swarnarekha wins in a one sided match and Mayurakshi wins in a thrilling match

Media Cup Cricket - Swarnarekha wins in a one sided match and Mayurakshi wins in a thrilling match

मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025

09.02.2025 (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) रांची प्रेस क्लब की ओर से आयोजित आरपीसी मीडिया कप के तीसरे दिन खेले गए लीग मुकाबले में मयूराक्क्षी ने रोमांचक मुकाबले में भैरवी को 4 रनों से मात दी। वहीं एकतरफा मुकाबले में स्वर्णरेखा ने शंख को 60 रनों से रौंदा। पहले मुकाबले में मयूराक्क्षी के मो इमरान और दूसरे मुकाबले में स्वर्णरेखा टीम के प्रवीण मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रविवार को पहला मुकाबला मयूराक्क्षी और भैरवी के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूराक्क्षी ने 119/6 रन बनाए। टीम की ओर से मो इमरान ने 51 और आलोक सिंह ने 23 रनों की पारी खेली। दूसरे पारी में भैरवी निर्धारित ओवर में 115/9 ही बना सकी। टीम की ओर से राकेश सिंह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। वहीं मयूराक्क्षी के कमलेश ने 3 और बिपिन व संतोष ने 2- 2 विकेट लेकर मुकाबले को जीतने में अहम भूमिका निभाई।

Media Cup Cricket - Swarnarekha wins in a one sided match and Mayurakshi wins in a thrilling match

दिन का दूसरा मुकाबला स्वर्णरेखा और शंख के बीच खेला गया। स्वर्णरेखा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए (152/6) बनाए। टीम की ओर से प्रवीण मिश्रा ने 51 और अमोद साहू ने 47 रनों की शानदार पारी खेली। शंख की ओर से मनोज ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंख की टीम (92/9) ही बना सकी। टीम की ओर से विक्की पासवान ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। स्वर्णरेखा के फिरोज और शक्ति सिंह ने 2- 2 विकेट झटके।

आरपीसी मीडिया कप के टाइटल स्पोंसर टाटा स्टील, को स्पोंसर अडानी पावर, मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अलेक्सा रिजॉट एन्ड रेस्टोरेंट, सपोटिंग पार्टनर टाइटन वल्ड एन्ड जके इंटरनेशनल स्कूल (जेके क्रिकेट एकेडमी ) रहे।

*****************************