कोचिंग हादसे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
नई दिल्ली 31 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – दिल्ली कोचिंग हादसे के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई है। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा कि आपके पास नाले और नालियों की साफ-सफाई का कोई प्लान है, आखिर ऐसी घटना क्यों हुई?
दिल्ली सरकार के वकील ने घटना से पहले की परिस्थितियों के बारे में बताया, साथ ही साथ कहा कि निरीक्षण की फाइलें तुरंत अधिकारियों को भेज दी गईं। एक्टिंग चीफ जस्टिस (ACJ) मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की बेंच ने कहा- इस तरह की घटनाएं सिस्टम का फेल्योर हैं। ये सब मिलीभगत से हुआ है। सभी ब्लेम-गेम खेल रहे हैं।
किसी एक की जिम्मेदारी तय करनी होगी। MCD अधिकारियों से पूछो नाली कहां, तो नहीं बता पाएंगे, क्योंकि वे अपने AC ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलते हैं। सिर्फ जूनियर अधिकारियों को सस्पेंड करके मामले का हल नहीं निकलेगा। कोर्ट ने कल तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी। MCD डायरेक्टर को अगली तारीख पर हाजिर होने का आदेश दिया है।
****************************
Read this also :-
अक्षय कुमार की नई फिल्म खेल खेल में का पहला गाना हौली होली रिलीज
सलमान खान के भांजे का सॉन्ग पार्टी फीवर रिलीज