Massive fire breaks out in Veena Santoor building of Kandivali West, Mumbai, efforts to control it continue

मुंबई,23 अक्टूबर (एजेंसी)। मुंबई के कांदिवली पश्चिमी में एक इमारत में भीषण आग लग गई है. आग कांदिवली पश्चिम के वीणा संतूर बिल्डिंग में पहले मंजिल पर लगी है. आग पर काबू पाने के लिए बीएमसी, मुंबई फायर ब्रिगेड, लोकल पुलिस मौके पर मौजूद है. हालांकि, आग भीषण लगी हुई है.

आग की लपटे इतनी तेज है कि आसपास की मंजिल पर रहे रहे लोगों को खाली कराया जा रहा है. बिल्डिंग से काले धुएं निकल रहे हैं.  आग करीब 12:30 के बीच में लगी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह की कैज्युल्टी नहीं हुई है. हालांकि, आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है. मुंबई के कांदिवली पश्चिम के वीणा संतूर बिल्डिंग में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी है।

*******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *