Massive fire breaks out in 7-storey building in Mumbai, six including five women killed;46 scorched

मुंबई 06 Oct, (एजेंसी): मुंबई में शुक्रवार तड़के एक 7 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इस भीषण आग से पांच महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 46 झुलस गए। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बीएमसी आपदा नियंत्रण की ओर से बताया गया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे उपनगरीय गोरेगांव में 7 मंजिला जय भवानी बिल्डिंग की पार्किंग में लगी आग ने लग गई। आग में अब तक पांच महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इनमें 18 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान 4 कार और 30 दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए।

बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों के कड़े प्रयासों के बाद सुबह करीब 6.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और जांच चल रही है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *